Rice in dream meaning in Hindi

सपने (Dream) में चावल देखना

Rice Dream Meaning

Rice in dream meaning in Hindi
सपना देखना स्वभाविक है प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के सपने आते है. सपने चाहे कैसे भी हो परन्तु हमारे भविष्य में होने वाले कार्यो का हमें कुछ न कुछ संकेत देते हैं. हर रोज आपको अलग-अलग प्रकार के सपने आते होंगे पर कभी आपने सपने में चावल को देखा हैं. ऐसा सपना किसी से शत्रुता समाप्त होने का सूचक माना जाता हैं.

Show

प्रश्न – अगर मैं सपने में चावल देखुँ तो इसका क्या मतलब है?

उत्तर – सपने में चावल देखने का मतलब है किसी से शत्रुता समाप्त होना.

Question – What is the meaning of my dream if I see Rice?

Answer- If you see Rice in your dream it means someone to end enmity.

आजकल हर किसी ने अपने जीवन में चावल खाया होगा और चावल हमारे आहार का एक हिस्सा बन चुका है | चावल खाने से हमारे शरीर में पूर्ति आती है उसी प्रकार यही चावल अगर हमारे सपने में दिखाई दे, तो कैसा होता है यह अक्सर लोगों को सवाल आता रहता है | और आज इसी सपने के बारे में सवाल को सही तरीके से जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है |

तो चलिए जानते हैं सपने में चावल को अलग-अलग अवस्था में देखने से, क्या स्वप्न फल मिलता है ?

सपने में चावल देखना : Sapne mein Chawal dekhna

अगर आपको अपने सपने में चावल दिखाई दे रहा है तो यह एक अच्छा सपना है और इस सपने के कारण आपको जल्द ही कहीं से शुभ समाचार मिलने वाला है |

सपने में चावल पकाना : Sapne mein Chawal pakana

जिस प्रकार हम सपने में तरह-तरह के पदार्थ पकाते हैं उसका सपना फल हमने जाना है, उसी प्रकार सपने में अगर आप चावल पका रहे हो तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि जल्द ही आपके अधूरे काम जो कब से अधूरे हैं वह पूरा होने वाले हैं और आपको इससे धन प्राप्ति भी होने वाली है |

सपने में चावल दान करना : Sapne mein Chawal ko daan karna

अगर आप किसी व्यक्ति की मदद करते हो चाहे वह कोई भी हो तो उसका फल आपको मिलता ही है, ठीक इसी प्रकार अगर आप अपने सपने में किसी व्यक्ति को चावल दान करने वाले हो या कर रहे हो तो इस सपने का ऐसा स्वप्न शास्त्र में मतलब है कि आपको लोगों से सहयोग मिलेगा और आपको खुशी मिलेगी |

सपने में चावल को फेंकना : Sapne mein Chawal ko fekna

हमारे जीवन में हम किसी वस्तुओं को फेकते हैं या खाने वाली वस्तुओं को फेंकते हैं, तो उससे हमें हमारे ऊपर लक्ष्मी का क्रोध बढ़ता है | उसी प्रकार अगर आप सपने में चावल फेक रहे हो, तो इस सपने का स्वप्न फल है कि आपके घर में पैसों के फिजूल खर्चे होने वाले हैं और आपका पैसा बहुत खर्च होने वाला है |

सपने में चावल को साफ करना : Sapne mein Chawal ko clean karna

अगर आप चावल में मिले हुए कंकड़ निकाल रहे हो, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आप अपने पैसों को बड़ी संभाल कर खर्च कर रहे हो और इसके कारण आपको आने वाले समय में आर्थिक तंगी नहीं होगी |

सपने में चावल की बोरी देखना : Sapne mein Chawal ki bori dekhna

अगर आपके घर में किसी कोने में आपको चावल की बोरी दिखाई दे रही है, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको अचानक से धन प्राप्ति होने वाली है चाहे वह घर के किसी भी मेंबर को हो |

चावल की खेती करना : Sapne mein Chawal ki kheti karna

सपने में चावल की खेती कर रहे हो और चावल खा रहे हो, तो इस सपने का मतलब है कि आपने अपना पैसा जहां पर इन्वेस्ट किया है वह बिल्कुल सही किया है इससे आपको जरूर लाभ होने वाला है |

चावल दाल खाना : Sapne mein daal Chawal khana

अगर आप दाल के साथ चावल खा रहे हो और ऐसा सपना आपको दिखाई दे रहा है तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको घरवालों से या किसी व्यक्ति से प्रॉपर्टी मिलने वाली है, इससे आपको अपने काम को पूरा करने में आर्थिक सहायता मिलेगी |

सपने में चावल खरीदना : Sapne mein Chawal kharidna

अगर आप अपने सपनों में चावल को खरीद रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपके पैसे जो आप खर्च कर रहे हैं उसका सही इस्तेमाल हो रहा है आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है |

चावल दूसरे को खिलाना : Sapne mein dusre ko Chawal khana

अगर आप किसी को चावल किसी भी रूप में जैसे कि बिरयानी के रूप में या खिचड़ी के रूप में किसी को खिला रहे हैं, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा आपकी समाज में बनने वाली है | आपको लोगों का साथ मिलने वाला है और यह एक शुभ सपना है |

चावल धोना : Sapne mein Chawal ko dhona

जिस प्रकार हमें चावल पकाते समय हम चावल को पानी से साफ करते हैं या धोते हैं, अगर यही यह हमारे सपने में दिखाई दे तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपके घर में झगड़ा हो सकता है | घरवालों के साथ सही तरीके से बर्ताव करें |

सपने में चावल का ढेर देखना : Sapne mein Chawal ka dher dekhna

अगर आपको अपने सपने में कहीं पर चावल का ढेर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, यानी कि आपको चावल का गोडाउन दिखाई दे रहा है तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपके घर में जो तिजोरी है उसमें जो पैसा है वह पूरी तरह से सुरक्षित है और उसमें अचानक से धन प्राप्ति होने वाली है |

सपने में सफेद चावल देखना : Sapne mein white rice

अगर आपको अपने सपने में सफेद रंग के चावल दिखाई दे रही है, तो इसका मतलब है कि आप जो काम कर रहे हो सही तरीके से कर रहे हैं और आपके घर में ईमानदारी का पैसा ज्यादा आएगा |

सपने में पीले चावल देखना : Sapne mein yellow rice

अगर आप अपने घर में पीले रंग के चावल देख रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आप किसी गलत तरीके से पैसे कमाने का सोच रहे हो और यह ब्लैक मनी आपके पास आने वाला है |

सपने में लंबे चावल देखना : Sapne mein Chawal dekhna

अगर आपके सपने में आपको लंबे चावल दिखाई दे रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपको जो काम आप कर रहे हो उसमें पूरा होने में देरी हो सकती है इसलिए आपको इंतजार करना सीख लेना चाहिए |

सपने में कढ़ी चावल खाना : Sapne mein kadhi Chawal khana 

सपने का मतलब है कि कोई अपना ही व्यक्ति आपको तंग करने वाला है और आपके काम में टांग अडाने वाला है |

तो दोस्तों यह के सपने में चावल को अलग-अलग अवस्था में देखने का स्वप्न फल क्या होता है इसके बारे में जानकारी |

What happens if rice comes in dream?

The dream meaning of rice has a lot to do with good news such as success, prosperity, fertility, and calmness. In general, each type of rice dream carries different signs about the dreamer's life.

What is the spiritual significance of rice?

“Rice symbolizes the foundation of life,” explains Kohatsu, a visiting assistant professor at Andrew Weil's Program in Integrative Medicine at the University of Arizona.

What does it mean to eat white rice in the dream?

It's a sign that something the dreamer needs to fix. When this dream is something that seems normal, it symbolizes that the dreamer has a strong personality. On a different side, it also develops into nightmares, and this is a sign of bad omen in the future, this is also the temptation of bad energy around the dreamer.

What does it mean to dream about rice paddy?

Should you dream of paddy crop in a field, ready for harvest, it foretells wonderful change in fortune. Your family life shall be happy and you shall prosper. Should you be harvesting the field, it means your hard work and creativity will be rewarded.